प्रतीक और सान्या की शादी 23 जनवरी यानी आज है. ऐसा माना जा रहा है कि इस शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो सकती हैं. शादी लखनऊ में होगी क्योंकि राज बब्बर शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और वो लखनऊ में ही रहते हैं और सान्या भी लखनऊ से हैं. शादी के बाद इस जोड़ी ने मुंबई में रिसेप्शन भी रखा है.
सान्या सागर राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता पवन सागर बहुजन समाज पार्टी के लीडर हैं. सान्या सागर निफ्ट से स्नातक हैं.वह फिल्म निर्माण में डिप्लोमा के लिए लंदन फिल्म एकेडमी जा चुकी हैं.सान्या सागर पेश से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं. आपको याद दिला दें कि सान्या और प्रतीक ने पिछले साल 22 जनवरी को दोनों की सगाई हुई थी. सगाई के बाद एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने कहा था कि अब वे स्थाई रिश्ते के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
प्रतीक और सान्या पिछले 9 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. हालांकि दोनों पिछले दो सालों से डेट कर रहे हैं. देखिए उन दोनों की कुछ और तस्वीरें...
32 साल के प्रतीक बब्बर को फिल्म बागी 2, एक दीवाना था, जाने तू या जाने ना आदि फिल्मों के बाद सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे में देखा जाएगा. प्रतीक बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्शन के साथ लिव इन में रह चुके हैं. लेकिन दोनों कि रिश्ता टूट गया.एमी ने कुछ दिन पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई की है.
ये भी पढ़ेंः इस वजह से डायरेक्टर नहीं बनना चाहते किंग ख़ान (Shah Rukh Opens Up About Why He Has Not Taken Up Direction)
Link Copied
