Close

इस वजह से डायरेक्टर नहीं बनना चाहते किंग ख़ान (Shah Rukh Opens Up About Why He Has Not Taken Up Direction)

बॉलीवुड (Bollywood) के किंग ख़ान (King Khan) यानी शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई तरह के रोल्स निभाए हैं. इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद भी शाहरुख ने अभी तक डायरेक्शन के क्षेत्र में हाथ नहीं आज़माया. हाल ही दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ख़ान ने बताया कि वे अभी तक डायरेक्टर की कुर्सी पर क्यों नहीं बैठे और इसके लिए उनका छोटा बेटा (Younger Son) अबराम (Abram) किस तरह जिम्मेदार है? Shah Rukh शाहरुख ने कहा कि अगर मैं डायरेक्टर बनने का निर्णय करूंगा तो मुझे कम से कम दो साल तक एक कमरे में बंद रहना पड़ेगा. बेटे के साथ बैठकर स्टोरी पर काम करना तो मुमकिन नहीं है. मैं उसे बढ़ते हुए देखना चाहता और इस पल को इंजॉय करना चाहता हूं. इसलिए मैं फिलहाल डायरेक्शन के बारे में सोच भी नहीं सकता. शाहरुख ने अभी तक निर्देशक न बनने की एक वजह और बताई. Shah Rukh with his son Shah Rukh उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ़ स्टोरी कैसी होगी, किसकी कल्पना कर सकता हूं, लेकिन उसे चरित्र में उतारना मुझे आसान नहीं लगता. यह काम बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के लिए प्लॉट को समझऩा बहुत ज़रूरी है, इसलिए हाल-फिलहाल में फिल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है. आपको याद दिला दें कि शाहरुख अंतिम बार फिल्म ज़ीरो के नज़र आए थे. इस फिल्म ने उम्मीद के अनुसार बिजनेस नहीं किया था. ये भी पढ़ेंः टीवी एक्टर्स शीना बजाज और रोहित पुरोहित की शादी, देखिए हल्दी और मेहंदी के पिक्स (Sheena Bajaj And Rohit Purohit Look Picture-Perfect In Pre-Wedding Ceremonies)

Share this article