Close

अपने को फिट रखने के लिए प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने घर की छत पर बनाया जिम, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना ट्रेनिंग वीडियो (Pregnant Dia Mirza Turns The Terrace Into A Gym, Actress Shares Her Training Video)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छाई रहती है. कभी अपने बेबाक बयानों वजह से तो कभी अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से. आजकल प्रेग्नेंट दिया मिर्ज़ा अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रख रही हैं. हाल ही में  दीया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर  कुछ नई  स्टोरी ऐड करते हुए अपने एक्सरसाइज और योग रूटीन का एक वीडियो  साझा किया है. दीया मिर्जा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा  ने मुंबई बेस्ड बिज़नेसमेन वैभव रेखी से फरवरी में दूसरी शादी की है और शादी के चंद सप्ताह बाद ही मार्च के महीने में दीया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करके चौंका दिया है

दीया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी एक तस्वीर शेयर की और अपने प्रशंसकों को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. ऐसे में दीया अपना पूरा ख़्याल रख रही हैं. दीया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दीया मिर्जा एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

Dia Mirza

इस ब्लैक एंड वाइट वीडियो में, एक्ट्रेस को अपने बिल्डिंग की छत पर देखा जा सकता है. और  छत पर दीया एक प्रोफेशनल ट्रैनर की गाइडेंस में एक्सरसाइज, माइल्ड वेट ट्रेनिंग और योग करते हुए नजर आ रही हैं. वर्क आउट और योगा करते हुए प्रोफेशनल ट्रैनर उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रहा है. इस वीडियो को देखकर यह स्पष्ट समझ में रहा है कि दीया गर्भावस्था में अपना और अपने बच्चे का पूरा ध्यान रख रही हैं. बता दें की दीया जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं

Dia Mirza

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को इसी महीने अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म की थी और बताया था कि वह और वैभव अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं.

और भी पढ़ें: तारा सुतारिया की हॉटनेस ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, बॉयफ्रेंड आदर जैन ने किया रोमांटिक कमेंट (Tara Sutaria’s Hot Photos Set Fire On Internet, Boyfriend Aadar Jain Writes Romantic Comment)

Share this article