इन दिनों बॉलीवुड के हॉट एक्ट्रेसेस की शादी (Wedding) की खूब धूम मची है. एक तरफ़ दीपिका की परंपरागत रस्में लुभा रही हैं, तो दूसरी तरफ प्रियंका (Priyanka) का बोल्ड अंदाज़ जादू बिखेर रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं कि दीपिका की ही तरह प्रियंका भी अपनी शादी के सफ़र के हर पड़ाव का लुत्फ उठा रही हैं.
कुछ समय पहले न्यूयॉर्क में ब्राइडल शावर रस्म को उन्होंने खूब एंजॉय किया था. अब उनकी बैचलरेट पार्टी सुर्खियां बटोर रही हैं.
इस पार्टी में अपने स्क्वाड के साथ सफ़ेद रंग के वनपीस ड्रेस हाई बूट्स में प्रियंका बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही थीं.
पार्टी में उनकी करीबी दोस्त ही शामिल हुई थीं. प्रियंका ने उनके साथ ख़ूब मस्ती करते हुए हर पल को भरपूर जिया. वे हर लुक में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रही थीं.