प्रियंका चाहर चौधरी की फैन फॉलोइंग अच्छी-ख़ासी है, उनको उड़ारियां से जो पॉपुलैरिटी मिली वो बिग बॉस के बाद और भी बढ़ गई. सोशल मीडिया में भी उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज़्यादा है और उनके फैन्स कभी भी उनके बारे में न ग़लत कहते हैं और न किसी से ग़लत सुन सकते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि उनके ख़ुद के फैन्स ही उनसे नाराज़ नज़र आ रहे हैं और वजह है उनका लेटेस्ट फोटोशूट.
प्रियंका ने बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसमें उन्होंने हॉटनेस की सारी हदें पार कर दीं. प्रियंका ने ब्लैक मोनोकिनी में ये शूट कराया है जो बेहद रिवीलिंग है. इसमें दो राय नहीं कि वो इन पिक्चर्स में बला कि हसीन लग रही हैं. प्रियंका ने क़ातिलाना अदाएं दिखाई हैं और खुले बालों और ब्लैक बूट्स के साथ ज़बर्दस्त सेंसुअस पोज़ भी दिए हैं, लेकिन उनके फैन्स इससे खुश नहीं.
दरअसल फैन्स एक्टर्स की रील इमेज को ही रियल मानने लगते हैं इसलिए शो में सीधी-सादी लगने वाली प्रियंका का ऐसा बोल्ड अवतार फैन्स को गुज़र रहा है नागवार.
फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं कि आपको हम बेहद पसंद करते थे लेकिन ये रूप आप पर नहीं जंच रहा. अन्य ने कमेंट किया कि आपका एक ग़लत मूव आपके फैन्स की हेटर्स में बदल सकता है.
एक अन्य फैन ने लिखा है- उड़ारियां से फॉलो किया था प्रियंका-अंकित को, पर अब लगता है प्रियंका को अनफॉलो करना ही सही होगा, बस आगे कुछ नहीं बोलना. एक यूजर ने लिखा है- जीतने ज़्यादा फेमस, उतने छोटे कपड़े.
हालांकि कई लोगों को प्रियंका के इस फोटोशूट से कोई आपत्ति नहीं और वो उनको कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. प्रियंका के सेलेब दोस्त और उनके बॉयफ़्रेंड अंकित गुप्ता ने भी उनकी जमकर तारीफ़ की.
टीना दत्ता ने लिखा है- लग गई मैं बता रही हूं आग लग गई मेरे इंस्टा पर, वहीं अंकित गुप्ता ने कमेंट किया- हॉटनेस मचा रखी है तुमने.