मेहंदी और संगीत की रस्में आज से उम्मैद भवन पैलेस में शुरू होंगी. सुनने में आया है कि बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने प्रियंका की फिल्मों के गानों पर संगीत के स्टेप्स कोरियोग्राफ किए हैं. सच में हम सभी इस ख़ूबसूरत कपल को शादी के लिबास में देखने के लिए बेकरार हैं.
ये भी पढ़ेंः Deepika-Ranveer Wedding Mumbai Reception: दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन की पहली तस्वीरें… (Deepika Padukone-Ranveer Singh Mumbai Reception, First Look Of DeepVeer, See Pics…)
Link Copied
