शादी के लिए जोधपुर रवाना हुए निकयंका (Priyanka Chopra and Nick Jonas heads to Jodhpur for their special day)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद अब सबकी निगाहें जिस शादी पर टिकी हुई हैं, वो है प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding). जैसे-जैसे स्पेशल डे नज़दीक आ रहा है, लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. आपकी सुबह को और अच्छा बनाने के लिए हम आपके साथ निक और प्रियंका के नए पिक्चर्स कर शेयर रहे हैं. ये पिक्चर्स मुंबई एयरपोर्ट के हैं, जहां से प्रियंका चोपड़ा व निक जोनस जोधपुर के लिए रवाना हुए. एक ओर जहां निक ने कैजुअल कपड़े पहन रखे थे, वहीं हमारी देसी गर्ल ट्रडिशनल अवतार में नज़र आईं. निक और प्रियंका ने मीडिया को मुस्कुराकर पिक्चर्स दिए.
मेहंदी और संगीत की रस्में आज से उम्मैद भवन पैलेस में शुरू होंगी. सुनने में आया है कि बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने प्रियंका की फिल्मों के गानों पर संगीत के स्टेप्स कोरियोग्राफ किए हैं. सच में हम सभी इस ख़ूबसूरत कपल को शादी के लिबास में देखने के लिए बेकरार हैं.
ये भी पढ़ेंः Deepika-Ranveer Wedding Mumbai Reception: दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन की पहली तस्वीरें… (Deepika Padukone-Ranveer Singh Mumbai Reception, First Look Of DeepVeer, See Pics…)