पिछले कुछ हफ़्तों से प्रियंका और निक की क़रीबियां सबके कौतूहल का विषय बनी हुई हैं. उन्हें कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के अफेयर की ख़बरें तेज़ हो गईं. प्रियंका और निक पहली बार मेट गाला 2017 में एक साथ देखे गए. अब प्रियंका के साथ निक के भारत आने से सभी को यह लगने लगा है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ तो ज़रूर चल रहा है.
निक के साथ पहली मीटिंग के बारे में बात करते हुए प्रियंका की मां मधु ने कहा कि उन्हें निक को अच्छी तरह समझने का मौक़ा नहीं मिला, क्योंकि वे निक से अकेले में नहीं मिलीं. जब उनकी मुलाक़ात निक के साथ हुई थी, तो साथ में 10 और लोग भी था. मधु के अनुसार, वे निक को पहली बार मिली हैं, इसलिए उनके बारे में किसी तरह की राय बनाना बहुत जल्दीबाज़ी होगी.
ये भी पढ़ेंः लुधियाना में टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक का हुआ रिसेप्शन, देखें पिक्स
Link Copied
