A Kiss Of Love: प्रियंका चोपड़ा ने यूं किया मंगेतर निक को बर्थडे विश, देखें फोटोज़ व वीडियो (Priyanka Chopra Is Celebrating Fiance Nick’s Birthday)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
A Kiss Of Love: प्रियंका चोपड़ा ने यूं किया मंगेतर निक को बर्थडे विश, देखें फोटोज़ व वीडियो (Priyanka Chopra Is Celebrating Fiance Nick's Birthday)देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के मंगेतर (Fiance) निक जोनस (Nick Jonas) २६ साल के हो गए हैं और उनके बर्थडे (Birthday) का सेलीब्रेशन प्रियंका ने कुछ ख़ास अंदाज़ में मनाया. उनके बर्थडे का जश्न कैलिफोर्निया में मनाया गया, जहां निक जोनस का पूरा परिवार मौजूद था. दोस्तों और यारों के साथ प्रियंका ने इस मौक़े को काफी खास बनाया.
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के फैन पेज ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें निक स्टेज पर परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं. रेड हॉट ड्रेस में प्रियंका वाकई बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. निक का मुस्टैच लुक भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, तभी तो थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आप भी देखें बर्थडे की फोटोज़ व वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BnyFvv2BlEH/?taken-by=nickpriyanka_jonas