Close

प्रियंका चोपड़ा बेहद मिस कर रही हैं पति निक जोनस को, शेयर की रोमांटिक पलों की तस्वीर, लिपस्टिक के निशान वाली निक की फोटो हुई वायरल! (Priyanka Chopra Misses Hubby Nick Jonas, Shares A Pic Of Her Lipstick Stain On His Head)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 में अपने लुक्स और अपनी बेस्ट केमिस्ट्री के लिए काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं. प्रियंका का लुक और गोल्डन शीयर गाउन काफ़ी ग्लैमरस था और प्रियंका लग रही थीं बेहद हॉट! इसके अलावा निक और प्रियंका की रोमांटिक तस्वीरें भी खासी वायरल हुई थीं.

Priyanka Chopra and Nick Jonas
Priyanka Chopra

अब प्रियंका शूटिंग के लिए वापस लौट आई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति निक की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें निक के कान के पास सिर पर लिपस्टिक का निशान नज़र आ रहा है. ये निशान प्रियंका की लिपस्टिक का है, खुद प्रियंका ने यह बताया है. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है मेरी लिपस्टिक उन पर… तुम्हें अभी से मिस कर रही हूं! इसके साथ ही प्रियंका ने हार्ट का ईमोजी भी डाला है!

Priyanka Chopra
Nick Jonas

इस तस्वीर को ग़ौर से देखेंगे तो निक के सिर पर कानों के पास लिपस्टिक का दाग साफ़ नज़र आएगा.

Nick Jonas

प्रियंका और निक काफ़ी वक़्त से लंदन में ही थे लेकिन अब निक अमेरिका लौट आए हैं और प्रियंका लंदन के अपने काम और शूटिंग में व्यस्त हैं. निक का हाल ही में एक बाइक एक्सीडेंट भी हुआ था जिसमें उनकी पसली में चोट आई थी लेकिन वो इससे जल्द उबर गए!

बात प्रियंका की करें तो वो कभी भी अपने प्यार का इस तरह खुलेआम इज़हार करने से कतराती नहीं हैं और निक संग शादी के बाद वो काफ़ी खुश भी लगती हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी बेहद पसंद है. यही वजह है कि खबर या कोई भी तस्वीर जब दोनों के बीच की हो तो वो वायरल हो जाती है!

Priyanka Chopra and Nick Jonas

निक भी भारतीय संस्कृति का पूरा सम्मान करते हैं और हाल ही में निक और प्रियंका ने मिलकर भारत में कोरोना के क़हर के चलते फ़ंड्स भी जुटाए थे.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: नागिन 6: रूबीना दिलैक नहीं, बल्कि ये एक्ट्रेस होगी एकता कपूर की नई नागिन! (Naagin 6: Not Rubina Dilaik But This Actress To Play Lead Role In Ekta Kapoor’s Supernatural Show)

Share this article