देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की बेटी मालती मैरी की ये पहली दिवाली थी. इसलिए ये दिवाली प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास के लिए बेहद खास थी. बेटी की पहली दिवाली की तस्वीर निक जोनस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में पूरी फैमिली एकसाथ पूजा करती हुई दिखाई दे रही है.
एक्टर प्रियंका चोपड़ा और सिंगर पति निक जोनस ने अपने लॉस एंजेल्स स्थित घर में बेटी मालती के साथ दिवाली मनाई. ये मालती मैरी चोपड़ा की पहली दिवाली थी. निक जोनस ने अपने लॉस एंजेल्स स्थित घर पर सेलिब्रेट की दिवाली सेलिब्रेशन की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
हालांकि प्रियंका और निक ने बेटी का चेहरा अभी तक दुनिया को नहीं दिखाया है. इस तस्वीर में भी निक ने रेड हार्ट वाले इमोजी से बेटी मालती के फेस को एडिट किया है.
निक ने दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली फोटो में रूम के अंदर की है. इस तस्वीर में प्रियंका और निक एक साथ खड़े हैं. पापा निक ने बेटी मालती को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है. पूरी फैमिली मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं.
दिवाली के मौके पर पूरी फैमिली बेज़ कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों में प्रियंका में बेज़ और गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है और बालों का जुड़ा बनाया हुआ है. मांग में सिन्दूर और माथे पर बिंदी लगाई हुई है.
वहीं निक ने बेज़ कलर का सिल्क का कुरता-पायजामा पहना है और नन्ही मालती ने बेज़ कलर की ड्रेस पहनी हुई है. तस्वीर का बैकराउंड फूल और कैंडल से डेकोरेट किया हुआ है, साथ भगवान शिव की मूर्ति भी दिखाई दे रही है.
दूसरी तस्वीर में प्रियंका पूजा कर रही हैं. उनकी गोद में मालती बैठी हुए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मालती मम्मी की तरफ देख रही हैं.निक ने बेटी की उंगली थमी हुई है. इन फोटोज को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन लिखा, "मेरे साथ इतना खूबसूरत दिवाली सेलिब्रेशन।(ब्लैक कलर का हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है) सभी को दिवाली की शुभकामनाएं... #दीवाली..." निक ने अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर को टैग किया है.