Link Copied
निकयंका की शादी में लगी इस चीज़ पर रोक (Priyanka Chopra-Nick Jonas bans smartphones at their wedding venue)
दीपवीर की तरह ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी वेडिंग वेन्यू पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को बैन कर दिया है. इस ख़बर से निकयंका के फैंस को ज़रूर झटका लग सकता है. एक इंटरटेनमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, दीपवीर की तरह इनकी शादी में भी मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है. आपको याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) की रस्मों की शुरुआत 28 नवंबर से हो चुकी है.
प्रियंका चोपड़ा के घर पर एक छोटी सी पूजा से इसकी शुरुआत की गई, इसके बाद अब मेहंदी, हल्दी और संगीत की रस्म अदा की जाएगी. पूजा के दौरान प्रियंका और निक दोनों ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आए. अब ताज़ा खबर आ रही है कि दोनों अपने-अपने परिवार के साथ राजस्थान के जोधपुर पहुंच चुके हैं.
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका व निक 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे, जबकि 3 दिसंबर को क्रिश्चियन विधि से शादी होगी. शादी के बाद ये दोनों दिल्ली में और मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन देंगे. हालांकि इसके लिए अभी तक तारीख सामने नहीं आई है.
इन दोनों की शादी से जुड़ी जो ताज़ा खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस शादी में कुल 4 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर उम्मेद भवन पैलेस को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर 2018 से 3 दिसंबर 208 तक ये टूरिस्ट प्लेस आम जनता के लिए बंद रहेगा.
ये भी पढ़ेंः शादी के लिए जोधपुर रवाना हुए निकयंका (Priyanka Chopra And Nick Jonas Heads To Jodhpur For Their Special Day)