निक और प्रियंका के रोके की पिक्स (Priyanka Chopra, Nick Jonas Engaged, See Pics From Their Roka)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आज प्रियंका और निक की सगाई पार्टी है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. पार्टी के पहले रोके की रस्म रखी गई है. हम आपको प्रियंका के रोके की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. आपको याद दिला दें कि निक का परिवार कल ही इंडिया पहुंच चुका है. कल यानी शुक्रवार की रात को प्रियंका निक के साथ मुंबई के सुप्रसिद्ध होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में डिनर डेट पर गई थीं. निक और प्रियंका होटल में हाथ में हाथ डाले इंटर हुए, निक के चेहरे पर सगाई की ख़ुशी साफ-साफ झलक रही थी.
हम आपके लिए उनके रोका सेरेमनी की पहली झलक लाए हैं.
यह पिक्चर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर यह पिक्चर पोस्ट की, इस पिक्चर के जरिए प्रियंका ने निक के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी.
रोके की रस्म अदा करते हुए
रोका के रस्म अदा करने के लिए पंडित जी पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः आज है प्रियंका और निक के सगाई की पार्टी, गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं ये नाम (Priyanka,Nick Engagement Party Guest List Out? Here’s Who’s Likely To Attend)