Close

कभी बॉल्स फेकती तो कभी मिट्टी संग खेलती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की लाडली, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी मालती संग प्ले डेट की adorable तस्वीरें (Priyanka Chopra Shares Adorable Photo Dump of Her January, Actress Is Seen Enjoying Play Date With Malti)

बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra-Nick Jonas) इन दिनों अपना लॉस एंजेलिस वाला लग्जरियस घर खाली करने को लेकर न्यूज में बने हुए हैं. कहा जा रहा था कि वो फाइनेंशियल दिक्कत से गुजर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अपना घर बैंक के पास गिरवी रखना पड़ा है, लेकिन बाद में प्रियंका ने खुद घर की कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया कि घर में सीलन की वजह से उन्हें वो घर छोड़ना पड़ रहा है.

खैर इन खबरों के बीच प्रियंका ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती (Priyanka Chopra Shares Photo with daughter) नज़र आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए ये तस्वीरें विजुअल ट्रीट से कम नहीं हैं.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालती की क्यूटनेस इंटरनेट पर छाई हुई है. सबसे पहले प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मालती मैरी कलरफुल बॉल्स से खेलती हुई नज़र आ रही हैं.

कुछ तस्वीरों में प्रियंका की लाडली मालती प्ले जोन में खेलती हुई दिख रही हैं और दो पोनीटेल में काफी क्यूट लग रही हैं.

प्रियंका ने अपनी फ्रेंड के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फ्रेंड के साथ एंजॉय करती और कैमरे को पोज़ करती दिख रही हैं.

प्रियंका ने हसबैंड निक जोनस के इवेंट की भी एक फोटो साझा किया है, जिसमें निक स्टेज के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं.

फैंस को सबसे ज्यादा जो तस्वीर पसंद आ रही है वो है मालती की मिट्टी में खेलने वाली तस्वीर, जिस पर फैंस दिल हार रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कई सारी इमोजी भी जोड़ी है.

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के हैंडसम हसबैंड निक जोनस अपने भाइयों के साथ इंडिया आए थे और यहां परफॉर्म किया था. ऑडियंस ने उन्हें जीजू जीजू कहकर उन पर प्यार बरसाया था और उन्हें नेशनल जीजू का टैग भी दिया था, ये देखकर प्रियंका बहुत खुश हुई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर भी की थी.

Share this article