प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से मियामी में हैं. वहां वो अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए गई हैं. दो दिन पहले ही मियामी में बेवॉच का प्रीमियर हुआ है. फिल्म प्रमोशन के बाद जब भी प्रियंका के पास वक़्त होता है, वो बीच पर निकल जाती हैं. कुछ दिन पहले भी बिकिनी में उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी. एक बार फिर प्रियंका दिखा रही हैं हॉटनेस का जलवा. देखे पिक्चर्स.
https://www.instagram.com/p/BUHtx7Hg3Gv/
Link Copied