देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी जोनस के बारे में जानने के लिए फैंस बड़े उत्साहित रहते हैं. प्रियंका और निक भी अपनी बेटी की क्यूट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर नन्ही मालती मैरी की क्यूट एक्सप्रेशन वाली लेटेस्ट फोटोज़ वायरल हो रही हैं.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लॉस एंजेलिस की सड़कों पर आउटिंग के लिए निकली.
आउटिंग के लिए निकली माँ-बेटी की जोड़ी की लेटेस्ट फोटोज एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. माँ-बेटी के फैंस को उनकी ये एडोरेबल फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं.
शेयर की गईं इन प्यारी तस्वीरों में मॉम प्रियंका चोपड़ा कभी मालती को पानी पिलाते हुए दिखाई दे रही हैं. तो कभी मालती के क्यूट एक्सप्रेशन फैंस का दिल चुरा रहे हैं. लेकिन इन सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान अपनी और खींचा मालती के क्यूट आउटफिट ने.
आउटिंग के लिए निकली माँ-बेटी के साथ निक जोनस दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन मालती के लुक ने फैंस को निक जोनस की याद दिला दी है.
इन कैंडिड फोटोज़ में मालती मैरी क्यूट जंपर में दिखाई दे रही हैं. जिस पर लिखा डैडी'ज मिनी. जंपर के साथ मैरी ने ब्लू डेनिम और वाइट स्नीकर्स कैरी किये हैं.
मॉम प्रियंका ग्रे एंड नेवी ब्लू ट्रैक पैंट के साथ मैचिंग क्रॉप जैकेट और ग्रे टॉप पहने हुए बहुत कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रही हैं. साथ में एक्ट्रेस ने ब्लैक शू और हैंडबैग कैरी किया है.
फैंस इन एडोरेबल फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने क्यूटेस्ट लिखा है, तो किसी ने मोस्ट एडोरेबल. एक फैन ने मालती मैरी की तुलना उनके पापा निक जोनस से की है.
अनेक लोगों ने इन फोटो पर रेड कलर के हार्ट और हार्ट आई वाले इमोजी बनाकर सेंड किये हैं.