Close

#Mother’s Day 2023: मदर्स डे पर प्रियंका चोपड़ा ने मम्मी बनाने के लिए किया बेटी मालती मैरी का शुक्रिया, कहा- मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है (Priyanka Chopra Thanks Daughter Malti For Making Her Mom On Mother’s Day, ‘Its the greatest honour’)

आज पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किये हैं. इन तस्वीरों में देसी गर्ल ने अपनी मम्मी, मदर इन-लॉ और बेटी के नाम दिल को छू लेने वाला सन्देश भी लिखा है.

मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनसीन फोटोज शेयर किये हैं. इन आसीन फोटोज़ में प्रियंका चोपड़ा की मम्मी डॉ. मधु चोपड़ा, सासू माँ डेनिस जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने मदर्स डे सेलिब्रेट करते हुए इन आसीन फोटोज के साथ बाहर प्यारा दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

भावुक कर देने वाले इस मैसेज में प्रियंका चोपड़ा ने विशेष रूप से अपनी बेटी मैरी का नाम मेंशन किया है और बेटी मालती मैरी का शुक्रिया अदा किया है कि मालती ने उन्हें माँ बनाकर मातृत्व को गले लगाने का मौका दिया. मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है.

शेयर की गई फर्स्ट फोटो में प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा बेड पर लेते हुए हैं, उनके साथ नन्ही मैरी भी है. अगली फोटो में एक रेस्टोरेंट में माँ-बेटी की जोड़ी के साथ डेनिस जोनस  (प्रियंका की मदर इन लॉ और मैरी की ग्रैंड मदर) भी साथ में हैं.

पहली फोटो में मालती मैरी का फेस साफ़ दिखाई दे रहा है जबकि सेकंड फोटो में ब्लर नज़र आ रहा है.एक्टेस की ये अनसीन फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं. मदर्स डे के मौके पर फैंस इन तस्वीरों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

Share this article