Close

प्रियंका को आई घर की याद, इस बार की दिवाली न्यूयॉर्क में (Priyanka Chopra to celebrate Diwali in New York)

प्रियंका चोपड़ा को आई घर की याद. इस साल भी दिवाली पर परिवार के साथ नहीं होंगी प्रियंका. अमेरिकन शो क्वांटिको के सेकंड सीज़न में बिज़ी पीसी मिस कर रही हैं परिवार को. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो साल पुरानी दिवाली की तस्वीरें शेयर की हैं, जब वो परिवार के साथ थीं. तस्वीरों में प्रियंका अपनी मम्मी के साथ वक़्त बिताते, दिवाली का दीया जलाते और पूजा-पाठ करती नज़र रही हैं.14595599_10157761002940691_3783641529258322456_n 14563398_10157761003145691_8141447340158313707_n 14600838_10157761002930691_8198474229396691668_n 14717046_10157761002935691_8028526521239439129_n इस साल की अगर बात करें, तो प्रियंका दिवाली न्यूयॉर्क में ही मनाने वाली हैं. उन्होंने टि्वटर पर किसी के सवाल का जवाब देते हुए लिखा है, ''मेरे दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी न्यूयॉर्क में.''  https://twitter.com/priyankachopra/status/791582355299393536 प्रियंका न्यूयॉर्क में अपने घर पर दिवाली पार्टी को होस्ट करने वाली हैं, इस पार्टी को ज्वाइन करेंगे क्वांटिको सीज़न 2 के स्टार्स.

Share this article