Link Copied
नई हॉलीवुड फिल्म में योगा एम्बैस्डर बनेंगी प्रियंका(Priyanka Chopra To Play Yoga Ambassador In Her Next Hollywood Film)
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड पारी में एक नया नाम जुड़ने वाला है. बेवॉच के बाद प्रियंका अपनी नई हॉलीवुड फिल्म में इज़्ट इट रोमैंटिक में योग दूत की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं.
यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर की आर्किटेक्चर नटाली की ज़िंदगी पर आधारित है, जो काम में ख़ुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करती है, लेकिन ऊंची ईमारत डिज़ाइन करने की जगह उसे कॉफी व बैंगल्स पहुंचाने का काम मिलता है. एक बार उसका सामना एक लुटेरे से होता है जो उसे बेहोश कर देता है. जब नटाली को होश आता है तो उसे पता चलता है कि उसकी ज़िंदगी अचानक बुरे सपने की तरह बदल चुकी है.
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक योगा एम्बैस्डर इसाबेला की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म वर्ष 2019 में वैलेंटाइन्स डे का रिलीज़ होनेवाली है. इन दिनों
अ किड लाइक जैक नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वे अमल नामक किरदार की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का वीडियो उन्होने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
https://www.instagram.com/p/BWbZoCkAgH7/?taken-by=priyankachopra&hl=en