बदलते मौसम के साथ सेहत और ख़ूबसूरती का ख़ास ख़्याल रखना भी ज़रूरी है, इसलिए हम लाए हैं ये ‘समर स्पेशल’ अंक. इसमें समर स्किन व हेयर केयर टिप्स, समर फैशन ट्रिक्स, समर हेल्थ केयर, होम डेकोर, 25 आइस्क्रीम और शर्बत, समर वेकेशन को क्रिएटिव बनाने के तरी़के- जैसी कई उपयोगी जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है. तो देर किस बात की, अभी अपने नज़दीकी बुक स्टॉल से मेरी सहेली का अप्रैल अंक ख़रीदें.
Link Copied