Close

‘बालिका वधू’ फेम प्रत्युषा बनर्जी की डेथ एनिवर्सी पर रिलीज़ होगी उनकी आख़िरी शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह ना सके’ (Promo Of ‘Balika Vadhu’ Fame Pratyusha Banerjee’s Last Short Film ‘Hum Kuchh Kah Na Sakey’)

बालिका वधू सीरियल में आनंदी का किरदार निभाकर घर घर की चहेती बन चुकी प्रत्युषा बनर्जी की उम्र इतनी छोटी होगी ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा. बता दें कि पिछले साल 1 अप्रैल को प्रत्युषा ने अपने अंधेरी, मुंबई स्थित घर पर आत्महत्या कर ली थी. अब उनकी डेथ एनिवर्सरी यानि 1 अप्रैल को उनकी फ्रेंड काम्या पंजाबी और निरुशा निकहत प्रत्युषा बनर्जी पर एक शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह ना सके’ रिलीज़ करने जा रहे हैं. क्या ख़ास है इस फिल्म में? आइए, हम आपको बताते हैं. Pratyusha Banerjee * इस फिल्म में प्रत्युषा बनर्जी और उनकी फ्रेंड काम्या पंजाबी एक साथ नज़र आ रहे हैं. * बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी और काम्या पंजाबी बिग बॉस शो में एक साथ एक घर में थीं, तभी से इन दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी. * ‘हम कुछ कह ना सके’ फिल्म दिल टूटने और डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है. * फिल्म में प्रत्युषा बनर्जी को राहुल नाम के एक शख़्स से लड़ते हुए दिखाया गया है. * फिल्म में प्रत्युषा राहुल से ये भी कहती हैं कि आज तुम गए, तो फिर मुझे नहीं देख सकोगे. * काम्या पंजाबी ये कहती हुई नज़र आती हैं कि हर अश्क की अपनी एक दास्तां है... कुछ बह गए और कुछ रह गए. * इस शॉर्ट फिल्म को प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड से लगभग डेढ़ महीने पहले प्रत्युषा बनर्जी ने शूट किया था. Pratyusha Banerjee * इस फिल्म में प्रत्युषा मुख्य भूमिका में हैं. * ‘हम कुछ कह ना सके’ फिल्म में दर्शकों को प्रत्युषा बनर्जी की असली जिंदगी की झलक भी देखने को मिलेगी. * फिल्म की शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्स में प्रत्युषा ने ग्लिसरीन यूज़ नहीं किया था यानि उनके आंसू उनके दिल की आवाज़ थे. * काम्या पंजाबी का कहना है, "ये फिक्शन फिल्म है, लेकिन फिल्म में वही सब दिखाया गया है जिस तरह प्रत्युषा असली जिंदगी में जूझ रही थीं. फिल्म में मैं नरेटर की भूमिका में हूं. मैं प्रत्युषा की रील और रीयल जिंदगी को नरेट करूंगी." * काम्या ने ये भी बताया कि फिल्म का क्लाइमैक्स शूट होने से पहले ही प्रत्युषा ने सुसाइड कर लिया था. * काम्या ने बताया कि इस फिल्म से होने वाली सारी कमाई प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स को दे दी जायेगी. * इस फिल्म को बनाने का मकसद डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को जागरूक करना है. देखें ‘हम कुछ कह ना सके’ फिल्म का प्रोमो:  https://youtu.be/XAOj0VMCWkg

Share this article