पटौदी और कपूर परिवार में इस वक़्त खुशियां मनाई जा रही हैं. जहां एक ओर शर्मिला टैगोर फिर से दादी बन गई हैं, तो वहीं करिश्मा कपूर पहली बार मासी बनी हैं. प्राउड मासी करिश्मा ने अपनी ख़ुशी इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है, उन्होंने एक पिक्चर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ''It's A Baby Boy, that makes me a proud Maasi!''
https://www.instagram.com/p/BOOrXHwgHLP/?taken-by=therealkarismakapoor
Link Copied
