Close

प्राउड पैरेंट्स ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन और शिल्पा-राज कुंद्रा

aishwarya-story-+-fb_647_032116012521बॉलीवुड की यम्मी मम्मीज़ ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा साथ-साथ पहुंचे अपने बच्चों के प्ले स्कूल. मौक़ा दोनों के लिए ही ख़ास था, क्योंकि ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन स्टेज पर परफॉर्म करने वाले थे. यूं तो शिल्पा और ऐश्वर्या पिछले साल भी अपने बच्चों को सपोर्ट करने ऐनुअल फंक्शन में मौजूद थीं, लेकिन इस बार दोनों के हसबेंड्स यानी राज कुंद्रा और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे. shilpashetty-raj-shamita-parents शिल्पा शेट्टी ने ये ख़ास फोटो ट्विटर पर शेयर की. पोती आराध्या का परफॉर्मेन्स मम्मी-पापा के अलावा बिग बी ने भी देखा, जबकि विआन का परफॉर्मेन्स देखने के लिए शिल्पा के मम्मी-पापा और शमिता शेट्टी भी पहुंचे.

Share this article