Close

बेटे कृषिव और पति कुणाल वर्मा संग पूजा बनर्जी ने सेलिब्रेट किया बंगाली न्यू ईयर और गनगौर, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Puja Banerjee Celebrated Bengali New Year And Gangaur With Husband Kunal Verma-Baby Krishiv, See Photos And Videos)

छोटे परदे के मोस्ट लवेबल कपल में से एक एक्टर कुणाल वर्मा और पत्नी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शादी के बाद अपना पहला गणगौर (15 अप्रैल) मनाया. बता दें कि इस दिन गणगौर के साथ बंगाली न्यू ईयर भी था. जिसे कपल ने दोनों त्योहारों  के एक साथ  सेलिब्रेट किया और इन सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं.

एक्टर कुणाल वर्मा की पत्नी पूजा बनर्जी का शादी के बाद यह पहला गणगौर का त्योहार था. साथ बंगाली नई ईयर भी था. कपल ने इन दोनों अवसर को बड़े ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. एक्टर और एक्ट्रेस  ने इन सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल  मीडिया पर शेयर की  हैं.

Puja Banerjee

कुणाल वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें उनकी पत्नी पूजा और बेटा कृषिव नज़र आ रहे हैं. पूजा की गोद में उनका बेटा कृषिव है, जो मुस्कुराता हुआ बहुत ही प्यारा लग रहा है.

Puja Banerjee

पूजा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है.

Puja Banerjee

सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर हुए कुणाल  ने अपने फैंस और फॉलोवर्स की गणगौर की शुभकामनाएं भी दीं हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, "हैप्पी गणगौर एंड शोभा नोभो बर्षो टू ऑल"

Puja Banerjee With Husband Kunal Verma

कुणाल वर्मा ने अपने और पूजा  के साथ वाली कुछ बेहद खूबसूरत और मस्ती वाली तस्वीरें भी साझा की हैं.

Puja Banerjee With Husband Kunal Verma

सेलिब्रेशन के इन फोटोज़ में कुणाल वर्मा ने वाइट कलर का लखनवी कुरता पहना हुआ है.

Puja Banerjee With Husband Kunal Verma

इन तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, '' बाबू मोशाय मुस्कुरा रहे हैं"

Puja Banerjee With Husband Kunal Verma

फेस्टिवल के इस अवसर पर उनके बेस्ट फ्रेंड्स मोनालिसा और विक्रांत  भी कपल की ख़ुशी में शामिल हुए. सेलिब्रेशन के दौरान मस्ती भी खूब हुई. कुणाल ने सोशल मीडिया पर मोनालिसा और अपने  डांस का एक  वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में कुणाल और मोनालिसा फिल्म 'देवदास' के गाने 'शीशे से शीशा टकराए…'  में डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कुणाल ने कैप्शन लिखा, 'चुन्नी बाबू और चंद्रमुखी'

इतना ही नहीं एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. जिसमें वे पूजा के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.

अच्छी बात यह है कि ये सभी लोग इस समय कोलकाता में अपनी फैमिली  के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

Puja Banerjee
Puja Banerjee With Husband Kunal Verma

टीवी एक्टर कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने पिछले साल अप्रैल 15, 2020  को शादी की थी. कुछ वक्त पहले ही पूजा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी.

Puja Banerjee
Puja Banerjee
Puja Banerjee

वीडियो और फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: बिग बुल’ एक्टर अभिषेक बच्चन ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, सेल्फी शेयर कर कही ये बात… (‘Big Bull’ Actor Abhishek Bachchan Urge Everyone To Wear Mask)

Share this article