Close

पुलकित और यामी गौतम का हुआ ब्रेकअप, यामी के लिए दिया था पत्नी को तलाक ! (Pulkit Samrat And Yami Gautam’s Breakup)

सलमान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) के एक्स हसबैंड पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यामी गौतम (Yami Gautam) की राहें अब एक-दूसरे से जुदा हो गई हैं. खबरों की मानें तो सलमान के जीजा पुलकित सम्राट और यामी गौतम का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ समय से मीडिया में आ रही थी, लेकिन हाल ही में पुलकित के एक बयान ने इस खबर पर मोहर लगा दी है. Pulkit Samrat, Yami Gautam, Breakup पुलकित ने हाल ही में कहा कि वो अब सिंगल हो गए हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबर तब और भी पुख्ता हो गई, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें सुनकर यही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन एक वेबसाइट ने इस खबर को सच करार दिया है. Pulkit Samrat, Yami Gautam, Breakup   बता दें कि यामी से दिल लगाने से पहले पुलकित ने सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी, लेकिन शादी के 11 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया. दोनों के तलाक के पीछ यामी गौतम को ही सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा था. यह भी पढ़ें: भारती ने खोला हैप्पी मैरिड लाइफ का राज़, कहा हमारे लिए हर दिन है वैलेंटाइन डे  

Share this article