Close

दूल्हे की शेरवानी पर गायत्री मंत्र, घोड़ी की बजाय विंटेज कार… ब्राइडल आउटफ़िट्स में भी कलर्स से लेकर स्टाइल तक सब कुछ अलग था पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी में, कपल ने सेट किया न्यू ट्रेंड… (Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Wedding: Dulhe Raja Pulkit Wears Mint Green Sherwani With Gayatri Mantra, See Pictures l)

लव बर्ड्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब मिस्टर अंड मिसेज़ बन चुके हैं. हरियाणा के मानेसर में कपल ने पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ सात फेरे लिए. उनकी शादी की पहली तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और इन्हीं तस्वीरों को देख कपल का वेडिंग लुक सबका ध्यान खींच रहा है.

पुलकित ने बॉलीवुड के अन्य लोगों से अलग अपनी शादी में बेज या वाइट शेरवानी न पहनकर मिंट ग्रीन कलर की कढ़ाईवाली शेरवानी पहनी और इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि पुलकित की शेरवानी पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था, जो इसे यूनिक बना रहा था. दूल्हे राजा के सिर पर ग्रीन मैचिंग साफ़ा था, गले में मोतियों का हार और पैरों में जूती.

इसी तरह कृति का भी लहंगा बेहद ख़ूबसूरत था. अन्य एक्ट्रेसेस की तरह उन्होंने ऑफ़ वाइट या पेस्टल कलर की बजाय खूबसूरत पिंक कलर का आउटफ़िट चुना. बताया जा रहा है कि डिजाइनर अनामिका खन्ना ने कपल का ब्राइडल आउटफ़िट डिज़ाइन किया था. कृति के लहंगे पर पैच वर्क था, जो फुलकारी और राजस्थानी गोटा पट्टी का टच दे रहा था. उनकी गोल्डन ज्वेलरी उनके आउटफ़िट को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं. मेकअप सटल था.

मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और कलीरें… कृति बेहद प्यारी दुल्हन लग रही थीं.

पुलकित ने अपनी बारात भी घोड़ी की बजाय विंटेज कार में निकाली, खूब नाचते-गाते वो अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे. 

दोनों ने लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट किया. इससे पहले पुलिकित की शादी सलमान ख़ान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा के साथ हुई थी जो ज़्यादा समय तक नहीं टिकी.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/