महाराष्ट्र के पुणे इलाक़े से एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है और इस वारदात ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया कि समाज किस तरफ़ जा रहा है.
ये घटना शुक्रवार की है. पुणे की एक पॉश सोसाइटी में बिज़नेसमैन 36 वर्षीय निखिल खन्ना अपनी 38 साल की पत्नी रेणुका के रहते थे. 6 साल पहले ही निखिल ने रेणुका से लव मैरिज की थी. रेणुका अपने बर्थडे पर दुबई घूमने जाना चाहती थी, लेकिन निखिल ने इंकार कर दिया तो पत्नी को इतना ग़ुस्सा आया कि उसने अपने पति की नाक पर ज़ोरदार मुक्का जड़ दिया.
ये घूंसा इतना ज़ोरदार था कि निखिल की नाक और कुछ दांत टूट गए. काफी खून बहने की वजह से निखिल बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये साफ़ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या रही.
पूछताछ और शुरुआती जांच करने पर पता चला है कि कपल के बीच झगड़ा हुआ था. पत्नी इस बात से ख़फ़ा थी कि पति उसे बर्थडे और एनीवर्सरी पर महंगे गिफ्ट्स नहीं देता था. इस बार दुबई में जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहती थी तो वो भी मना कर दिया. रेणुका इस बात से भी नाराज़ थी कि वो कुछ रिश्तेदारों का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, पर निखिल इसके लिए भी रेडी नहीं हुआ.
वनावडी पुलिस ने रेणुका के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के लिए पुलिस ने रेणुका को गिरफ्तार कर लिया है.