बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात क़रीब डेढ़ बजे एक शो के दौरान अज्ञात हमलावर ने परमीश पर गोली चला दी. जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वो आईसीयू में हैं और ख़तरे से बाहर हैं. इस मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.
https://twitter.com/ANI/status/985022058454224902
हालांकि इस घटना के बाद एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट करके यह दावा किया है कि परमीश पर उसी ने गोली चलाई है. दिलप्रीत नाम के इस शख्स ने अपने पोस्ट के ज़रिए परमीश को चुनौती भी दी है कि जहां मिलना है मिल लेना. इस बार तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं बचेगा.
https://www.facebook.com/dilpreet.singh.9889261/posts/1606938779423752
बहरहाल, बताया जा रहा है कि परमीश की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि परमीश की जान बाल-बाल बच गई और रही बात फेसबुक पर चुनौती देनेवाले की तो उम्मीद करते हैं इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस जल्द ही उसे धर दबोचेगी.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में दिख चुका है इन एक्टर्स का न्यूड अवतार
Link Copied
