Close

क्विक डिनर आइडिया: ऑमलेट करी (Quick Dinner Idea: Omelette Curry)

एग खाने के शौकीन हैं, तो चलिए आज ट्राई करते हैं ऑमलेट करी. यहां पर बताए गए तरीके से बनाई गई ऑमलेट करी का स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा.

सामग्री:

  • 2 अंडे
  • 2-2 प्याज़ और टमाटर, 1 हरी मिचर्र्, थोड़ा-सा हरा धनिया (सभी कटे हुए)
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर
  • आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 2 टीस्पून धनिया पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • फेंटे हुए अंडे में 1-1 टेबलस्पून प्याज़ और टमाटर, हरी मिर्च, हरी धनिया और नमक मिलाकर फेंट लें.
  • एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके अंडे का घोल डालकर ऑमलेट बना लें.
  • टुकड़ों में काटकर एक तरफ़ रख दें.
  • बचा हुआ 1 टेबलस्पून तेल गरम करके बचा हुआ प्याज़ और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
  • बचा हुआ टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर भून लें.
  • 1 कप पानी, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर उबालें.
  • ऑमलेट के टुकड़े करी में मिलाकर सर्व करें.

Share this article