बॉक्स ऑफिस पर रईसी, शाहरुख खान ने तोड़ा अक्षय, ऋतिक, सलमान का रिकॉर्ड (Raees box office collection day 2- Shahrukh Khan breaks Republic Day record)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शाहरुख खान ने अक्षय कुमार और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख की रईस इन ऐक्टर्स की फिल्मों पर भारी पड़ गई है. रईस ने दो दिनों में अब तक 46.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज़ के दूसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये कमाए और इसी के साथ यह गणतंत्र दिवस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट 22 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और गणतंत्र दिवस के दिन इस फिल्म ने 17.35 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि साल 2015 में रिलीज़ हुई बेबी ने 15.60 करोड़ की कमाई की थी. साल 2014 में सलमान खान की जय हो ने 26.25 करोड़ की कमाई की थी. 2013 में 25 जनवरी को फिल्म रेस 2 ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 20 करोड़ की कमाई की थी. साल 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ ने 26 जनवरी पर 23 करोड़ का बिज़नेस किया था.
कुल मिलाकर शाहरुख खान की रईस ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रईसी दिखा दी है. अब भी फिल्म के पास शनिवार और रविवार का दिन है, जिसका फ़ायदा इस फिल्म को मिल सकता है.