Close

आ गया ‘रईस’, देखें फिल्म का दमदार ट्रेलर (‘Raees’ trailer out)

कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता... ऐसे कई दमदार डायलॉग्स से बना है रईस (Raees) का ट्रेलर. ऐक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं शाहरुख खान. इस ट्रेलर को देशभर के 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जा रहा है. शाहरुख खान जहां फिल्म में ग्रे शेड्स में हैं, तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दिक़ी पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है राहुल ढोलकिया ने. ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स के बीच आपको शाहरुख ऐक्शन करते हुए तो नज़र आएंगे ही, साथ ही कुर्बानी फिल्म का लैला सॉन्ग का म्यूज़िक भी बैकग्राउंड में सुनाई देगा. आप भी देखें ये वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=J7_1MU3gDk0

Share this article