- क्या युवराज सिंह(Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम में जगह बनती है?
- और क्या वे 2019 की वर्ल्ड कप (World Cup 2019) टीम का हिस्सा बनने की दावेदारी रखते हैं?
- आज की तारीख़ में क्या युवाओं को मौक़ा नहीं मिलना चाहिए?
- क्या 2019 वर्ल्ड की तैयारी अभी से नहीं करनी चाहिए?
- क्या संभावित टीम व खिलाड़ियों के लिए अभी से नींव नहीं बननी चाहिए...?
- ये चंद ऐसे सवाल हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और इंडिया ए व जूनियर क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उठाएं हैं.
- ज़ाहिर है कि सवाल यदि राहुल- द वॉल जैसी शख़्सियत की तरफ़ से आएंगे, तो उन्हें गंभीरता से लेना होगा.
- युवी और धोनी की परफॉर्मेंस को देखते हुए हर कोई यह जानना चाहता है कि आख़िर उनकी टीम इंडिया में क्या भूमिका है? माही के बल्ले में अब वो आग नहीं और युवी की फील्डिंग में वो पहले जैसी बात नहीं. तो क्यों न युवाओं को परखा जाए, क्यों न उन्हें मौका दिया जाए?
- यही नहीं, राहुल ने जडेजा (Jadeja) और अश्विन (R Ashwin) के रिप्लेसमेंट की भी बात कही. उनका कहना है कि अगर फ्लैट विकेट पर ये गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पा रहे, तो आपको उनका सब्स्टिट्यूट तलाशना होगा और आपके पास कुलदीप यादव जैसी खिलाड़ी हैं भी, तो क्यों न उन्हें बढ़ावा दिया जाए.
- बात तो सही है, आख़िर कब तक एक ही ढर्रे पर चलता रहा जाए, बदलाव तो होने ही चाहिए और जब राहुल द्रविड़ जैसा खिलाड़ी बदलाव की बात कहे, तो ज़ाहिर है वो बदलाव क्रिकेट की बेहतरी के लिए ही होंगे.
Link Copied