- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
राहुल महाजन की एक्स वाइफ डि...
Home » राहुल महाजन की एक्स वाइफ डि...
राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली दोबारा बनीं मां, ईस्टर ईव पर दिया बेटे को जन्म (Rahul Mahajan’s Ex Wife Dimpy Ganguly And Hubby Rohit Roy Blessed With Second Baby)

बिग बॉस 8 में नज़र आनेवाली डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly) जो राहुल महाजन की एक्स वाइफ भी हैं, उन्होंने ईस्टर ईव पर एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद डिम्पी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे के पैरों की बेहद ख़ूबसूरत फोटो शेयर की. ईस्टर ईव पर पैदा होने के कारण उन्होंने बेटे को बन्नी ब्लू कहा. आपको बता दें कि राहुल महाजन से तलाक लेने के बाद डिम्पी ने दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली.
राहुल महाजन से तलाक के बाद 2015 में डिम्पी ने रोहित से शादी कर ली थी. डिम्पी और रोहित की एक 3 साल की बेटी है. मां बनने की ख़ुशी डिम्पी को बेहद खास मौके पर मिली है. जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, ऐसे में डिम्पी के घर में खुशियां आई हैं.
पिछले साल दिसंबर में डिम्पी ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बताया था. डिम्पी के अनुसार मां बनना उनके लिए अब तक का सबसे बेस्ट अचीवमेंट है. और वो अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभा रही हैं.
एक्ट्रेस और मॉडल डिम्पी के सोशल मीडिया पर एक लाख के करीब फॉलोवर्स हैं और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां उन्हें फॉलो करती हैं. भले ही वो काम न कर रही हों, पर इंडस्ट्री से नाता बना हुआ है, तभी तो बच्चे के जन्म पर टीवी इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों ने बधाई दी. बिंदू दारा सिंह, निशा रावल ने उन्हें बधाई दी.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: करीना ने तैमूर और सैफ़ की प्यारी सी पिक को दिया क्यूट कैप्शन (Kareena Kapoor Shares Adorable Pic Of Saif Ali Khan And Taimur)