'बिग बॉस 14' के फर्स्ट रनर अप और 'खतरों के खिलाड़ी 11' के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य जल्द ही अपने लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राहुल और दिशा की शादी की तारीख की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. जी हां, कपल की शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं, लिहाजा राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से शुरु हो गई हैं. इस बीच कपल के डांस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जो लोग राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें हम बता दें कि कपल 16 जुलाई को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगा.
राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेलिब्रेशन की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की, जिसे देखते ही देखते दिशा और राहुल के फैन क्लब ने पोस्ट कर दिया. राहुल और दिशा दोनों के दोस्त डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस करते नज़र आए जो शादी की रस्मों के दौरान परफॉर्म करने वाले हैं. भले ही राहुल और दिशा की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होने जा रही है, लेकिन डांस प्रैक्टिस के वीडियो को देखकर तो ऐसा लगता है कि कपल की शादी में बहुत धमाल होने वाला है.
दरअसल, 'बिग बॉस 14' के खत्म होने के बाद से राहुल और दिशा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा. तब से उनके चाहने वाले कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते कपल की शादी की तैयारियों में थोड़ी देर ज़रूर हुई है, लेकिन अब शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और उन्होंने अपने शादी समारोह स्थल के साथ-साथ बाकी चीजों को भी अंतिम रूप दे दिया है.
आपको बता दें कि कल ही यानी 6 जुलाई को कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की और बताया कि वो 16 जुलाई को शादी करेंगे. राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर शादी की तारीख की घोषणा की और लिखा- 'हमारे परिवार वालों के आशीर्वाद से इस विशेष क्षण को आपके साथ शेयर करते हुए हम बेहद खुश हैं. हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी शादी 16 जुलाई, 2021 को होने वाली है. हम आपके प्यार और आशीर्वाद से अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करना चाहते हैं.
वहीं राहुल ने शादी को लेकर ई-टाइम्स टीवी से खास बातचीत की. इस दौरान शादी और इससे जुड़े रीति-रिवाज़ों का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि दिशा और मैं हमेशा एक करीबी शादी के पक्ष में रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे प्रियजन हमारे इस बेहद खास इवेंट का हिस्सा बनें और हमें अपना आशीर्वाद दें. शादी के रीति-रिवाज़ों में वैदिक अनुष्ठान और हमारे समारोह में गाए जाने वाले गुरबानी शबद भी शामिल होंगे.
दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2012 में टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्हें कुछ और सीरियल्स व टीवी विज्ञापनों में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो साल 2014 में बॉक्स क्रिकेट लीग का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वहीं राहुल के पेशेवर मोर्चे की बात करें तो वो 'बिग बॉस 14' में नज़र आ चुके हैं और फिलहाल वो एक म्यूज़िक वीडियो कर रहे हैं, इसके अलावा वो जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी नज़र आएंगे, जो उनकी शादी के ठीक एक दिन बाद यानी 17 जुलाई को टेलीकास्ट होगा.