Close

‘कबाली’ हुई रिलीज़, सुबह चार बजे शुरू हुआ पहला शो

5सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन से भरपूर तमिल फिल्म 'कबाली' शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसे देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई थी. यहां फिल्म का पहला शो तड़के क़रीब चार बजे शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद थी.1 2तमिलनाडु के अन्य हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तड़के तीन बजे शुरू हुआ. इस हफ़्ते 300 से अधिक सिनेमाघरों में कबाली लगाई गई है.6 पा. रंजीत निर्देशित फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं, जो मलेशिया में तमिलों के हितों के लिए लड़ते हैं.8फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अलावा दुबई तथा अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई.4फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. मलयालम भाषा में यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी.

Share this article