वायरल पिक में राखी ने हॉल्टर नेक वाले लो-कट ब्लाउज के साथ हाई-स्लिट फेदर स्कर्ट पहन रखी थी और वे पाकिस्तानी झंडे के साथ पोज़ कर रही थीं. उन्होंने इस पिक के साथ कैप्शन दिया, '' आय लव माय इंडिया...लेकिन यह फिल्म धारा 370 में मेरा कैरेक्टर है.
पिक्चर के लिए ट्रोल होने के बाद राखी ने बाद में एक वीडियो शेयर करके अपने वायरल पिक की सच्चाई बताई कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित है और वे उसमें ऐसी पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हैं तो छोटे बच्चों को आतंकवादी बनाने वाले टेररिस्ट ग्रुप का पर्दाफाश करती हैं.
https://www.instagram.com/p/BxNWmIOlpY6/
ये भी पढ़ेंः मोदी फैन की गुगली पर बोल्ड हुईं स्वरा भास्कर, देखें वीडियो (Bollywood Actress Swara Bhaskar Viral Video Selfie)
Link Copied
