- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
राखी सावंत का खुलासा, मां ने कह ...
Home » राखी सावंत का खुलासा, मां न...
राखी सावंत का खुलासा, मां ने कह दिया था, काश तुम पैदा होते ही मर गईं होतीं, जानिए क्या थी वजह (Rakhi Sawant’s Shocking Revelation, Once Her Mother Said, I Wish You Died The Moment You Were Born)

‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लेने के बाद से ही राखी सावंत के करियर को नया मुकाम मिल गया है. वो अक्सर ही अपने अजीबोगरीब अंदाज़ और बेबाक बयानबाज़ी से सबका एंटरटेनमेंट करती रहती हैं और उनके फैंस को उनका हर अंदाज पसंद आता है. और हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है कि लोग उनकी लाइफ का ये किस्सा सुनकर हैरान हो गए हैं. राखी सावंत ने बताया है कि किस तरह उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज से तंग आकर उनकी मां ने उनके मरने तक की दुआ कर डाली थी.
… इसलिए मैं घर से भाग गई…
दरअसल राखी सावंत ने हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे कर डाले हैं. उन्होंने बताया, “मैं बचपन से ही इंडस्ट्री में आ गई थी, क्योंकि हमारे फैमिली में एकदम बालिका वधू टाइप होता था मतलब बचपन में ही शादी. उस टाइम मेरे पास एक ही ऑप्शन था और मैं घर से भागकर यहां बॉलिवुड में आ गई.’
घर के लोग आज भी बात नहीं करते
राखी सावंत ने बताया कि उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसले से उनके खानदान के लोग इतने नाराज़ थे कि राखी और उनकी मां से सबने बात तक करना छोड़ दिया था. उनके मामा और चाचा तक यह सोचते थे कि राखी सावंत का घर की दूसरी लड़कियों पर बुरा असर पड़ेगा और उन्हें देखकर घर की दूसरी लड़कियां भी भाग जाएंगी. इसलिए उन्होंने राखी और उनकी मम्मी से बात करना बंद कर दिया था.
पापा की डेथ होने पर भी राखी को नहीं बुलाया
राखी सावंत ने आगे बताया कि सब इतने नाराज़ थे कि जब उनके पापा को हार्ट अटैक आया, तब भी उनको नहीं बुलाया गया. “यहां तक कि जब पापा की डेथ हुई तो मुझे तो अंतिम संस्कार में बुलाया भी नहीं गया था. सोचिए मुझे कैसा लगा था? मैं सारे जहर पीकर आगे बढ़ी हूं.”
मीका सिंह किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मां ने कह दिया, काश तू पैदा होते ही मर गई होती
राखी सावंत ने उस इंसिडेंस को भी याद किया जब उनकी मां ने भी उनके मरने की दुआ मांगी थी. राखी ने कहा, ‘जब मीका के साथ मेरी किसिंग वाली कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, तो पूरे खानदान से मेरी मां को खूब सुनने को मिली थी. तब मेरे पापा ने मम्मी को बहुत पीटा भी था. तब मॉम भी मुझ पर गुस्सा हो गई थीं और कहा था कि यह सब क्या कॉन्ट्रोवर्सी है? काश तू पैदा होते ही मर गई होती. तब मैंने मम्मी को समझाया था कि मम्मी मुझे स्ट्रगल करने दो. मैं कोई नरगिस दत्त, अमिताभ बच्चन या अनिल कपूर की बेटी नहीं हूं और न ही मैं कोई फिल्म इंडस्ट्री से हूं कि बॉलिवुड में आते ही मुझे कोई ताज नहीं पहना देगा. मैं तो हाई स्कूल भी नहीं गई हूं. मैंने अपनी मां को समझाया कि भले ही मेरे पास कोई डिग्री नहीं है, पर भगवान ने मुझे डांस, कॉमिडी और ह्यूमर का टैलंट दिया है. एंटरटेनमेंट का टैलंट दिया है। मैं किसी भी तरह से रोजी-रोटी कमा लूंगी, पर एक चांस तो दो. और मुझे खुशी है कि आज मैं पूरा घर चलाती हूं. मेरे पापा आज जहां भी होंगे, उन्हें मुझपर गर्व होता होगा.”
बता दें कि हाल ही में राखी का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा आजकल राखी सावंत अपनी फिटनेस पर भी जमकर ध्यान दे रही हैं.