Close

रक्षाबंधन 2017: जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त एवं समय (Rakshabandhan 2017: Auspicious Time To Tie Rakhi)

इस बार रक्षाबंधन के दिन चंद्र ग्रहण भी है, इसलिए भाई को राखी किस समय बांधें इस बात को लेकर कई लोग असमंजस में हैं. आपकी दुविधा दूर करने के लिए पंडित राजेन्द्र जी बता रहे हैं राखी बांधने का सही मुहूर्त एवं समय. राखी बांधने का सही मुहूर्त एवं समय * राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है दोपहर 1.53 बजे से लेकर शाम 4.34 तक. * यह भद्रामुक्त काल है इसलिए इस समय राखी बांधना शुभ माना जाता है. * राखी बांधते समय यह मंत्र बोलें: येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः | तेन त्वां मनुबध्नामि, रक्षंमाचल माचल || रक्षाबंधन पर अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो: https://www.youtube.com/watch?v=gttls0PXFX0

Share this article