रक्षाबंधन 2019: फेस्टिवल स्पेशल 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स (Rakshabandhan 2019: Festival Special 5 New Hand Mehndi Designs)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
रक्षाबंधन के ख़ास मौके पर हाथों पर लगाने के लिए स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन्स की तलाश में हैं, तो समझिए आपकी तलाश पूरी हुइ. रक्षाबंधन के ख़ास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स. आप भी इस रक्षाबंधन में अपने हाथों पर लगाइए दुबई मेहंदी डिज़ाइन (Dubai Mehndi Design), 3डी रोज़ मेहंदी डिज़ाइन (3D Rose Mehndi Design), अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन (Arabic Mehndi Design), गुजराती मेहंदी डिज़ाइन (Gujarati Mehndi Design), इंडो-अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन (Indo-Arabic Mehndi Design), इंडियन मेहंदी डिज़ाइन ये सभी न्यू मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों पर बहुत ख़ूबसूरत लगेंगी. ख़ास बात ये है कि ये 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स लगाने में भी आसान हैं. यहां पर हम आपको 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स लगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका भी बता रहे हैं, ताकि आप घर बैठे अपनी मनपसंद मेहंदी लगा सकें.
त्योहारों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है इसलिए हर महिला त्योहार पर अपने हाथों में मेहंदी ज़रूर रचाती है. मेहंदी को सोलह शृंगार में विशेष महत्व दिया गया है इसलिए किसी भी ख़ास मौके के लिए तैयार होते समय महिलाएं मेहंदी लगाना कभी नहीं भूलतीं. आप भी रक्षाबंधन के ख़ास मौके पर ये 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स अपने हाथों पर ज़रूर लगाएं.
रक्षाबंधन 2019: फेस्टिवल स्पेशल 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स लगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका सीखने के लिए देखें वीडियो:
1) न्यू दुबई इंडियन स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन (New Dubai Indian Style Mehndi Design)
https://youtu.be/ePbjVChvwPA
2) सीखें 3D रोज़ मेहंदी डिज़ाइन (Learn 3D Rose Mehndi Design Step By Step)
https://youtu.be/FaNO5ijSmKE
3) सीखें आसान गुजराती मेहंदी डिज़ाइन (Learn Quick Easy Gujarati Mehndi Design)
https://youtu.be/BFV_MFhWM-I
4) सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन (Simple Arabic Mehndi Design For Back Hand)
https://youtu.be/7PBkC1Uw89I
5) इंडो-अरेबिक हैंड मेहंदी डिज़ाइन (Indo-Arabic Mehndi Design For Front Hand)
https://youtu.be/22fmyu2pZRs