बॉलीवुड के फेमस कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 21 फरवरी को गोवा में शादी कर ली और अब पति-पत्नी बन चुके हैं. कपल की शादी से लेकर वेडिंग फंक्शन तक की तस्वीरें (Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani wedding pics) सोशल मीडिया पर वायरल हैं. और अब रकुल प्रीत ने अपने ड्रीमी संगीत नाइट की तस्वीरें (Rakul Preet Singh shares sangeet night pic) शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
रकुल ने शादी के चार दिन बाद अपने संगीत नाइट की फोटोज़(Rakul preet Singh-Jackky Bhagnani dreamy sangeet night) सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें रकुल और जैकी बेहद प्यारे लग रहे हैं. दोनों ने अपने संगीत पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दिया था और एनिमल के सॉन्ग 'पहले भी मैं' पर डांस किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब शेयर की हैं.
अपने संगीत की रस्म के लिए रकुल ने फाल्गुनी शेन पीकॉक का डिजाइनर लहंगा पहना था. बेज कलर के हेवी लहंगे के साथ उन्होंने फुल स्लीव की चोली पहनी थी और हेवी डायमंड ज्वेलरी, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया था.
वहीं दूल्हे जैकी की बात करें तो वो ब्लैक कलर का वेलवेट सूट पहना था और हैंडसम लग रहे थे. अपनी संगीत नाइट में दोनों ने खूब डांस किया और जमकर मस्ती की. जैकी ने तो अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाकर डांस किया. तस्वीरों में दोनों बेहद खुश लग रहे हैं और मेड फॉर ईच अदर भी. तस्वीरें शेयर करते हुए रकुल ने लिखा- ड्रीमी नाइट.
बता दें कि रकुल और जैकी की शादी 21 फरवरी को हुई थी. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. दोनों ने सिख धर्म के आनंद कारज और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी और दोनों की ही तस्वीरें शेयर की थीं. बताया जा रहा है कि कपल जल्दी ही मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल होंगे.