Close

अपनी लाड़ली को हाथों से लड्डू खिलाते दिखे रकुल प्रीत सिंह के मम्मी-पापा, ऑरेंज-रेड लहंगा और पैरों में मैचिंग पंजाबी जूती… मेहंदी की अनदेखी तस्वीरों में खिलखिलाती दिखीं दुल्हनिया (Rakul Preet Singh Shares Unseen Pictures With Her Parents From Her Mehndi Function)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब ऑफिशियली मिस्टर अंड मिसेज़ भगनानी बन चुके हैं. 21 फ़रवरी को दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए. अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी शादी की और प्री-वेडिंग फंक्शंस की अनसीन पिक्चर्स शेयर कर रही हैं.

रकुल ने अपने मेहंदी फंक्शंस की बहुत ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में रकुल अपने मम्मी-पापा के हाथों से लड्डू खाती नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस के पैरेंट्स बड़े प्यार से अपनी लाड़ली का मुंह मीठा करा रहे हैं.

रकुल ने इस मौक़े पर ऑरेंज-रेड एम्ब्रॉयडरी लहंगा चोली पहना है, कानों में बड़े ईयररिंग्स, मांग टीका और पैरों में मैचिंग पंजाबी जूती से अपना लुक कम्प्लीट किया था.

रकुल ने कैप्शन में ये भी बताया है कि ये लड्डू हेल्दी हैं, गुड से बने होने के कारण ये गिल्ट फ्री हैं और इसी वजह से वो जीतने चाहे उतने लड्डू खा सकती हैं, क्योंकि शादी का मतलब तो सेलिब्रेशन और मिठाई ही होता है.

साथ ही रकुल ने ये भी कहा कि उनके मम्मी-पापा भी खुश थे क्योंकि उन्होंने अपने हाथों से मुझे लड्डू खिलाए. रकुल इन पिक्चर्स में बहुत ही खुश, हंसती-खिलखिलाती दिख रही हैं. उनके मेहंदी फंक्शंस की पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुई थीं जिनमें वो जैकी के साथ खूब रोमांटिक पोज़ दे रही थीं.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बीती रात एक इवेंट की पिक्चर्स भी शेयर की हैं जिनमें वो काफ़ी बोल्ड लुक में हैं. रकुल ने ब्लैक मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी और वाइट शर्ट व ब्लैक शिमरी जैकेट.

Share this article