आज पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas 2024) ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. बीती रात क्रिसमस ईव पर बॉलीवुड में भी कई क्रिसमस पार्टीज हुई. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी कल अपने घर पर क्रिसमस पार्टी होस्ट की, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और दामाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी पहुंचे. आलिया ने अब सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेशन (Alia-Ranbir intimate christmas celebration) की कुछ फैमिली पिक्चर शेयर की हैं, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
बीती रात महेश भट्ट ने अपने घर पर क्रिसमस डिनर होस्ट किया था, जिसमें उनकी बेटी पूजा भट्ट, शाहीन भट्ट, आलिया भट्ट के साथ दामाद रणबीर कपूर भी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. उनके अलावा करण जौहर (Karan Johar) और ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर और आलिया-रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) भी महेश भट्ट की क्रिसमस पार्टी में स्पॉट हुए. आलिया ने अब पापा के क्रिसमस सेलिब्रेशन की ब्यूटीफुल मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.
आलिया ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो प्यार में डूबी हुई हैं. आलिया ने मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और बहन शाहीन (Shaheen Bhatt) के साथ क्यूट मोमेंट्स शेयर किए हैं, शाहीन के साथ मस्ती करते हुए तो अयान मुखर्जी के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन फैंस को जो तस्वीर सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, वो है रणबीर - आलिया की लव फिल्ड फोटो, जिसमें दोनों कोजी होते नजर आ रहे हैं.
हालांकि इस बार भी आलिया ने बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) की कोई झलक तो शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंने क्रिसमस ट्री पर लगे राहा के नाम के बॉल की झलक शेयर कर सेलिब्रेशन में राहा की मौजूदगी का इशारा दे दिया है.
ये तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में सबको क्रिसमस विश किया है. उन्होंने लिखा, "इन सबके लिए खुश हूं... ग्रेटफुल हूं. मेरी मेरी क्रिसमस एंड हैप्पी हैप्पी ऑलवेज." आलिया की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स धड़ल्ले से लाइक-कॉमेंट कर रहे हैं और उनकी इन प्यारी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिलहाल एनिमल की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और रिकॉर्ड् तोड़ कमाई कर रही हैं. वहीं आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी हैं. कैरियर के साथ ही कपल राहा की पेरेंटिंग पर भी पूरा फोकस कर रहा है.