एक मशहूर अख़बार में छपी खबर के अनुसार, रणबीर और आलिया थोड़े दिनों के लिए न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने गए हैं. जहां वे रणबीर के पापा ऋषि कपूर और मम्मी नीतू सिंह के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. इन दिनों रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर भी न्यूयॉर्क में हैं, इसलिए यह एक तरह का फैमिली रियूनियन होगा. रणबीर और आलिया कुछ दिनों बाद वापस मुंबई लौट आएंगे. मुंबई लौटने के बाद वे दोनों ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू करेंगे. वाराणसी में वे गाने की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन बीच में सब कुछ रोकना पड़ा. अब न्यूयॉर्क लौटने के बाद वे दोबारा शूटिंग के लिए वाराणसी जा सकते हैं. आपको याद दिला दें कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मॉनी रॉय भी हैं.
https://www.instagram.com/p/By1_lmmFq9O/
यह फिल्म पहले इस साल के अंत में क्रिस्मस पर रिलीज़ होनेवाली थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसके रिलीज़ को टाल दिया गया है. यह फिल्म अब अगले साल सिनेमाघरों पर दस्तक देगी. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का अच्छा खासा इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण क्रिस्मस पर रिलीज़ करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. अब यह फिल्म 2020 की गर्मियों में आएगी, हालांकि इसका रिलीज़ डेट अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बचपन में पापा सैफ की तरह किताबी कीड़ा थीं सारा अली ख़ान, देखें क्यूट थ्रोबैक वीडियो (Sara Ali Khan Was A Bookworm Just Like Saif Ali Khan And This Throwback Video Is Proof)
Link Copied
