Close

स्टेज पर पहली बार रोमांटिक हुए रणबीर-आलिया, देखें वीडियो (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Romanced On Stage)

कल रात मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं लेकिन जिसने ऑडियंस का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt). जो कपल हमेशा पब्लिक में अपने रिश्ते को छुपाता हैं वो इस बार अलग ही मूड में थे. इस बार दोनों का इश्क सभी ने देखा..

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Alia Bhatt Ranbir Kapoor

इवेंट से लवबर्ड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों आलिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के गाने इश्क वाला लव पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. रणबीर ने न केवल आलिया को अपनी बांहों में उठाया बल्कि अपने हाव-भाव से ये साबित कर दिया कि ये सच में इश्क वाला लव है. देखिये इनका ये बेहद रोमांटिक वीडियो.

https://www.instagram.com/p/BvMyHG2FzzV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again https://www.instagram.com/p/BvM33z0jZ36/?utm_source=ig_embed आलिया और रणबीर के रोमांटिक स्टेज परफॉरमेंस के कुछ देर पहले ही कैटरीना कैफ वहां से निकल गयी. जी हां, कैट ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और अपनी बेस्ट फ्रेंड का ये रोमांटिक डांस नहीं देखा. अवॉर्ड फंक्शन से रणबीर और आलिया साथ ही निकले, दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा था. उन्हें देखकर साफ अंदाजा लगाया लगाया जा सकता है कि गॉसिप के गलियारों में चर्चाएं यूं ही नहीं हो रही हैं. आलिया ने इस दौरान फ्लोरल प्रिंट का गाउन पहन रखा था जिसमें वो किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं. वहीं रणबीर ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक टाउजर पहना. काम की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं. ऐसा पहली बार है जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में किसी फिल्म में दिखेंगे. खबरें कुछ ऐसी भी हैं कि रणबीर ने आलिया से प्रॉमिस किया है कि 'कलंक' प्रमोशन का काम खत्म होने के बाद वह उन्हें रोमांटिक वकेशन पर अमेरिका ले जाएंगे।

Share this article