Close

दिवाली पर रणबीर आलिया के नए घर में विराजेगी गणपति की मूर्ति, अयोध्या के राम मंदिर से मूर्ति का है बेहद खास कनेक्शन (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt to install a Ganesh idol in new home, the idol has a special connection to the Ayodhya Ram Mandir)

जैसा कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पहले ही ऑफिशियल स्टेटमेंट जाहिर करके अनाउन्स किया था कि इस दीवाली कपल बेटी राहा (Raha Kapoor) और मॉम नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ अपने नए घर में शिफ्ट (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor moving into new home this Diwali) हो रहे हैं. उन्होंने मीडिया को दिवाली विश करते हुए प्राइवेसी की अपील भी की थी, जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो गए थे. और अब उनके इस नए घर को लेकर नई अपडेट आ रही है. 

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

इस नई अपडेट के अनुसार आलिया और रणबीर इस दिवाली अपने नए बंगले में गणेश जी के खास आशीर्वाद के साथ शिफ्ट होंगे. जी हां, आलिया और रणबीर इस नए घर में गणेश जी की मूर्ति ला रहे हैं और खास बात ये है कि इस मूर्ति का अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) से स्पेशल कनेक्शन है. 

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

दरअसल अयोध्या के राम मंदिर के लिए श्रीराम की मूर्ति बनानेवाले मूर्तिकार ने ही आलिया और रणबीर के घर के लिए गणेश जी की मूर्ति बनाई है. जब कपल का नया बंगला अंडर कंस्ट्रशन था तभी आलिया और रणबीर श्री राम की मूर्ति बनानेवाले अरुण योगिराज से मिले थे और उनसे अपने नए घर के लिए गणेश जी की मूर्ति बनाने की रिक्वेस्ट की थी.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

अरुण योगिराज ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में खुद ये बात कन्फर्म की है. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने उनसे फोन पर बात की थी और उनसे आग्रह किया था कि वो उनके नए घर के लिए गणेश जी की मूर्ति बनाएं, जिसके बाद पिछले साल अरुण ने उनके घर के कन्स्ट्रक्शन साइट को विजिट भी किया था ताकि ये देख सकें कि मूर्ति घर में कहां स्थापित की जाएगी ताकि उस अनुसार वो मूर्ति बना सकें.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

अब आलिया और रणबीर के नए घर के लिए गणेश जी मूर्ति तैयार हो चुकी है. ये मूर्ति सिर्फ एक पत्थर काटकर बनाई गई है. चार फीट ऊंची इस गणेश प्रतिमा को ढाई फीट  ऊंचे चबूतरे पर रखा जाएगा.

Alia Bhatt

बता दें मुंबई के पॉश इलाके में बना यह 6 मंजिला बंगला कपूर फैमिली के पुराने घर कृष्णा राज बंगले की जगह पर ही बना है. 250 करोड़ रुपये की लागत वाले इस घर में रणबीर और आलिया के अलावा उनकी बेटी राहा और मां नीतू कपूर रहेंगी.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

Share this article