रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayan) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. रणबीर फिल्म में श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं और इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. वो जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनके कई वर्कआउट वीडियो (Ranbir Kapoor's Workout Video) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनकी बॉडी देखकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं.
अब रणबीर का नया फोटोशूट (Ranbir Kapoor's lastest photoshoot) सामने आया है, जिसमें वो बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. न्यू हेयरकट और सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए रणबीर का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. ये फोटोज़ मशहूर सेलेब हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने शेयर किया है, जिसमें रणबीर बहुत डैशिंग लग रहे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा रणबीर के कॉलर बोन पर लिखा राहा का टैटू (Ranbir Kapoor Flaunts Raha Tattoo) खींच रहा है.
जी हां रणबीर ने अपने गले पर अपनी लिटिल एंगल राहा (Raha Kapoor) के नाम का टैटू करवाया है और अपने लेटेस्ट फोटोशूट में उसे प्राउडली फ्लॉन्ट भी कर रहे हैं. उनका ये लुक वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी के लिए उनका प्यार देखकर लोगों का दिल खुश हो गया है और लोग बेटी के लिए उनके प्यार को खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स पापा रणबीर के इस जेस्चर पर दिल हार रहे हैं और बेटी के लिए उनके प्यार की खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि बी-टाउन के पावरफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) जब से राहा के पैरेंट्स बने हैं, उनकी दुनिया उनकी लाडली के इर्द गिर्द ही घूमने लगी है. राहा जब भी अपनी मम्मी और पापा के साथ स्पॉट होती हैं, पैपराजी से लेकर फैंस तक उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार हो जाते हैं. खासकर पापा रणबीर कपूर तो अपनी लाडली पर जान छिड़कते हैं. कपल राहा के लिए एक घर भी बनवा रहा है, जिसमें वो इस दिवाली तक शिफ्ट हो सकते हैं. अपने इस नए बंगले का नाम भी वो राहा के नाम पर ही रखने वाले हैं.