ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर ने ईटाइम्स को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी बहुत सारी बातों का खुलासा किया है. इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी लाड़ली बेटी को पहले तोहफे के रूप में क्या दिया है, साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि इस गिफ्ट का उनके फेवरेट नंबर 8 से क्या कनेक्शन है.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई है. लेकिन रिलीज़ से पहले एक्टर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को प्रमोट करने में बिजी थे. प्रमोशन के दौरान मीडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बेटी राहा कपूर के बारे में खुलकर बात की.
इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने राहा कपूर की पहली तस्वीर के बारे में बात की. पहला उपहार जो उन्होंने बेटी राहा को दिया और इसके अलावा इस गिफ्ट का उनके फेवरेट नंबर 8 से क्या कनेक्शन है. इनके अलावा एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी अनेक बातों का खुलासा मीडिया के सामने किया.
रणबीर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि रणबीर कपूर का फेवरेट नंबर 8 हैं. उनकी मम्मी नीतू कपूर का बर्थडे भी आठ जुलाई को आता है और रणबीर ने ये खुलासा किया है कि बेटी राहा के लिए उनका पहला उपहार भी 8 नंबर है. इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से ये सवाल किया गया कि उन्होंने अपनी बेटी को पहला गिफ्ट क्या दिया था.
तो उन्होंने जवाब दिया- नाइके के स्नीकर और एक बार्सिलोना जर्सी. जो साइज में उसके नाम और 8 नंबर के साथ थे. बता दें कि आलिया भट्ट ने राहा के नाम वाली मिनी बार्सिलोना जर्सी को फ्रेम करके अपने मुंबई स्थित घर की एक दीवार पर लगाया हुया है. एक्ट्रेस ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि आलिया के बाद राहा को गोद में लेने वाला फर्स्ट फैमिली मेंबर कौन था-सोनी राजदान, नीतू कपूर, शाहीन भट्ट. तो रणबीर ने बताया- इन तीनों में से या तो सोनी आंटी थीं या मेरी मां या शाहीन. मुझे ठीक से याद नहीं है क्योंकि सब कुछ ऐसा ही था. लेकिन यह उन तीनों के बीच में मैं भी था.