Link Copied
माधुरी संग डांस किया रणदीप ने
माधुरी दीक्षित एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस और डांसर हैं. उनके साथ स्टेज शेयर करने का रणदीप हुड्डा का सपना आखिरकार सच हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ये दोनों किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, रणदीप को माधुरी के साथ डांस करने का मौक़ा मिला डांस रिएलिटी शो सो यू थिंक यू कैन डांस के सेट पर, जहां रणदीप पहुंचे थे काजल अग्रवाल के साथ अपनी फिल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी को प्रमोट करने.
माधुरी के साथ डांस करने के अलावा रणदीप ने स्टेज पर तलवार के साथ भी डांस किया.दो लफ़्ज़ों की कहानी 10 जून को रिलीज़ होगी, ऐसे में प्रमोशन करना तो बनता ही है.