बीते कल यानी 29 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम पारंपरिक मणिपुरी तरीके से शादी के शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद हैप्पिली मैरिड कपल ने अपने रिसेप्शन में थ्री टियर केक कट किया. रिसेप्शन में येलो साड़ी पहने हुए लिन बेहद खूबसूरत नज़र आईं.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते कल अपनी लवलेडी लिन लैशराम से मणिपुर, इम्फाल में शादी कर ली है. शादी पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज़ के अनुसार हुई, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए.
शादी की सभी रस्मों को अदा करने के बाद न्यूली मैरिड कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. जो बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. और अब कपल के रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूली मैरिड कपल केक काटते हुए अपनी ख़ुशी को सेलिब्रेट कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए रिसेप्शन के इस वीडियो में शादी के बाद रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम एकसाथ बड़ा-सा थ्री टियर केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके आसपास फैमिली मेंबर्स खड़े हैं और केक काटते समय तालियां बजाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं. केक कटिंग के बाद रणदीप एक छोटा सा पीस अपनी वाइफ लिन को खिलाते हैं. इस दौरान रणदीप गोल्डन कलर की शेरवानी पहने हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि लिन येलो सिल्क साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं.