Close

Bloody Hell! मिलिए मिस जूलिया से, कंगना का ‘रंगून’ अंदाज़ (Rangoon song Bloody Hell… out)

kangana ranaut रंगून की रंगीन जूलिया आ गई है. 40 के दशक के रंग में रंगी नज़र आ रही हैं कंगना रनौत जूलिया बनकर. फिल्म के नए गाने ब्लडी हेल... में कंगना हाथों में हंटर थामें और आर्मी ड्रेस पहने काफ़ी बिंदास लग रही हैं. गाने में सैफ अली खान भी हैं, लेकिन कंगना से नज़र हटाना मुश्किल है. गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. आप भी देखें ये गाना. https://www.youtube.com/watch?v=p9C4FaNk0M4

- प्रियंका सिंह

Share this article